हरियाणा का धाकड़ किसान जो 39 साल से एक ही फसल की खेती करके कमा रहा 7 लाख का मुनाफा

हरियाणा के पलवल जिले के किठवाड़ी गांव के किसान बिजेंद्र दलाल इन दिनों स्वीट कॉर्न की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. वह साल में तीन फसल लेते हैं और सात लाख रुपये बच जाते हैं।

हरियाणा का धाकड़ किसान जो 39 साल से एक ही फसल की खेती करके कमा रहा 7 लाख का मुनाफा

पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के गांव किठवाड़ी के किसान बिजेंद्र दलाल लंबे समय से पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी कर रहे हैं। इससे उन्हें स्वीट कॉर्न की खेती से अच्छी आमदनी हो रही है. इतना ही नहीं, उन्हें हरियाणा सरकार, हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान से भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

ये भी पढ़े:

दरअसल, पलवल जिले के गांव किठवाड़ी के किसान बिजेंद्र दलाल पिछले 39 साल से स्वीट कॉर्न की खेती कर रहे हैं. वह इस फसल को साल में तीन बार लगाते हैं। वहीं स्वीट कॉर्न की खेती से उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है.

सालाना लाखों की कमाई

किसान बिजेंद्र दलाल हरियाणा सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान की ओर से इजराइल भी जा चुके हैं. वहां से उन्होंने बागवानी का प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से प्रगतिशील किसान पुरस्कार भी मिल चुका है. किसान बिजेंद्र दलाल ने बताया कि इस समय उन्होंने कई एकड़ में नोंगवो कंपनी की मिठास किस्म की स्वीट कॉर्न लगाई है. इससे उन्हें सालाना 6 से 7 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है. खेतों में डाले जाने वाले गोबर से वह खाद भी बनाते हैं और जैविक खेती भी करते हैं। वह फसलों में उर्वरक का प्रयोग नहीं करते।