राजस्थान में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, फलोदी के बाद अब चूरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री Rajasthan heatwave alert

Rajasthan heatwave alert मंगलवार को चूरू के अलावा प्रदेश के 7 शहरों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया. गंगानगर में 49.4 डिग्री, पिलानी में 49.0 डिग्री, फलौदी में 49.0 डिग्री, बीकानेर में 48.3 डिग्री, कोटा में 48.2 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री और जयपुर में 46.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री रहा.

नौतपा के चौथे दिन चूरू में पारा 50 डिग्री के पार हुआ

नौतपा के चौथे दिन चूरू में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को पारा 48 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, रविवार को 47.6 डिग्री और शनिवार को 47 डिग्री था। लेकिन, मंगलवार को चूरू में तापमान 50.5 डिग्री रहा. इससे पहले साल 2019 में 1 जून को चूरू का तापमान 50.8 डिग्री था.

इसे भी जाने –

राजस्थान मौसम :  मौसम विभाग ने लू की दी चेतावनी उसके बाद होगी इस दिन तक झमाझम बारिश

RTO New Rules 2024 : 18 की उम्र से पहले चलाया साधन तो जिंदगीभर रहेगा अफ़सोस , एक जून से होगा बड़ा बदलाव

पहले दिन फलोदी में तापमान 50 डिग्री रहा Rajasthan heatwave alert

आपको बता दें कि नौतपा की शुरुआत के साथ ही गर्मी प्रचंड हो गई है. नौतपा के पहले दिन फलोदी जिले में पारा 50 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले 19 मई 2016 को फलोदी 51 डिग्री के साथ दुनिया के सबसे गर्म शहर के रूप में सुर्खियों में आया था और इसी के चलते दो साल पहले यहां थर्मामीटर की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. किया गया, जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

क्या कल से मिलेगी गर्मी से राहत?

मौसम विज्ञान के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरना शुरू हो जाएगा. 29-30 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। 31 मई से उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है। राजस्थान के कुछ इलाकों में 1 और 2 जून को भी आंधी-तूफान की ये गतिविधियां जारी रहेंगी।