चना भाव एक नये स्तर पर पहुंचे देखे आज का दिल्ली मंडी का भाव 16 मई 2024

दिल्ली मंडी का भाव 16 मई 2024 _ दिल्ली चना के भाव आज बेहतर डिमांड एवं कम आवक के बीच 25-5 रुपए प्रति क्विंटल बढाकर बोले जा रहे, चना तेजी के रुख पर है जल्ही 6800 के आंकड़े को पार करने की सम्भावना है।

आज दिल्ली लारेंस मंडी में चने की आवक घटकर 4 से 5 मोटर की हुई है। दाम की बात करें तो मप्र लाइन के चने के दाम 6650-6675 प्रति क्विंटल बोले जा रहे है।

वही जयपुर लाइन के नये चने के 6675-6700 प्रति क्विंटल एक शेखावाटी लाइन के भाव 6740 प्रति क्विंटल बोले जा रहे।

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी चना बढ़ते दाम नियंत्रण में नहीं आ रहे है, देशी चना के शुल्क युक्त आयात की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और ऑस्ट्रेलिया में इसका दाम ऊंचा होने लगा है, सरकारी एजेंसी-नैफेड के पास भी चना का स्टॉक घटकर काफी नीचे आ गया और ऊंचे भाव के कारण उसे मंडियों में किसानों से इसकी खरीद करन में ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है | दिल्ली मंडी का भाव 16 मई 2024 निचे दिए गए है .

इसे भी जाने –

आज का भाव दिल्ली मंडी

चना (CHANA) एमपी(MP) नया (NEW)-6650/75+50
राजस्थान जयपुर (RAJ JAIPUR)-6675/6700+50
शेखावाटी लाइन (SHEKHABATI LINE)-6740+65
आवक (ARRIVAL) 04/05 मोटर (MOTAR)
मसूर (MASUR) नया (NEW) (2/50 kG)-6475/6500+0
मूंग(MUNG)
एमपी(MP) 3KG-8700+0
5KG-8550+0
मोठ(MOTH) (राजस्थान RAJ.)-

गेंहू(WHEAT) एमपी&यूपी&राज. (MP&UP& RAJ.)-2470-5
आवक (ARRIVAL) 4500/5000 बोरी(BAG)