4 साल बाद चने के भावो में तूफानी तेजी, कितने बढ़ सकते है चने के भाव देखे ताजा रिपोर्ट

चना एक ऐसी कमोडिटी जो पिछले 4,5 सालो से मरी पड़ी थी। कारण बहुत से थे, उत्पादन ,वायदा से बाहर, और भी बहुत। लेकिन अबकी बार उत्पादन में कमी आई और बाज़ार तेज़ हुआ । स्टॉकिस्टों की नज़रे पहले से ही चने पर टिकी हुई थी। उत्पादन के आंकड़ों का सही आंकलन किया और जैसे ही नई फसल मंडियो में आनी शुरू हुई 90% फीसदी माल अपने कब्जे में किया ।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

बाज़ार में लगातार गर्मी बनी रही । भाव 6000 से ऊपर ही रहे है हालाकि सीजन में इतने भाव पिछली बार भी नही थे पिछले साल चना 5200/5500 के बीच घूम रहा था । अबकी बार बाजार ने तेज़ी का रुख किया और लगा की अब बाज़ार नही रुकेगा लेकिन एक डर भी था की सरकार कुछ न कुछ टांग अड़ाएगी । हुआ भी वही राजस्थान ,हरियाणा ,मध्यप्रदेश सहित प्रमुख राज्यो में दालों के स्टॉक और अन्य को लेकर के टीम गठित की। और बाजार कल शाम को फिर 25 रू मंदा बंद हुआ ।

ये भी पढ़े:

आज का चना का भाव देशभर की मंडियो में

आज अहमनदनगर में चना भाव 5700 से 5900₹ कल से 100 मंदा दर्ज किया गया । कटनी में 6325₹ कल से -25 , इन्दौर मंडी में 6450/6500 तक कल से 50 मंदा, सुमेरपुर में 6050 रू कल से 75 रू मंदा, बीकानेर में 6325रू कल से 75 गिरावट, उदगीर मंडी 6150 रू कल से -50 रू, ललितपुर बाजार स्थिर कल के भाव बने रहे 6100 पर , गुलबर्ग में 6256₹ , जयपुर चना भाव 6525₹ कल से 75 मंदा , जोधपुर चना भाव 6150₹ , गंजबासोदा में 6200 कल से 100 मंदा, अशोकनगर 6300₹ ,मंदसौर मण्डी 6200₹ ,दिल्ली राजस्थान चना 6500 स्थिर , एमपी लाइन चना दिल्ली 6425/35 कल से 15 मंदा दर्ज किया गया है ।

किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें धन्यवाद । हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। मण्डी भाव और बाजार विश्लेषण के लिए पढ़ते रहे farming expert और Farming Guru ✅ धन्यवाद