धनिया के भाव में तेजी या मंदी देखे बाजाररिपोर्ट

 धनिया के भाव  -आगामी पांच-सात दिनों में धनिया में लंबी तेजी की उम्मीद नहीं है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां धनिया बादामी 8500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 200 रुपए की मंदी आई थी। रामगंज मंड़ी में धनिए की करीब 35-40 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 76 रुपए या 0.98 प्रतिशत मंदा होकर 7684 रुपए पर आ गया। आने वाले हफ्ते में हाजिर में धनिए में लंबी तेजी की आस नहीं दिख रही है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

आज का धनिये का रेट | धनिया के भाव

बारां  हाड़ौती

(BARAN HADAUTI) +100

धनिया ईगल (CORIANDER EAGLE)- 6800/7200

बादामी (BADAMI)- 6200/6800

आवक (ARRIVAL)-3000

अकलेरा (AKLERA)

धनिया (CORIANDER)- 6000/8000

आवक (ARRIVAL)-300/400

अशोक नगर (ASHOK NAGAR)

धनिया  (DHANIYA)

ईगल (EAGAL)- 7000/7400

बादामी (BADAMI)- 6500/6800

आवक (ARRIVAL)-14000

नीमच (NEEMUCH)

धनिया (CORIANDER)

ईगल (EAGLE)- 7000/7400

बादामी(BADAMI)- 6500/7000

आवक (ARRIVAL)-2800 बोरी (BAGS)