चना भाव और बाजार : देखे आज के चना का भाव और आगे बाजार कैसा रह सकता है

चना का भाव और बाजार – अप्रेल गत सप्ताह मध्य प्रदेश की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 12-13 ट्रक एवं राजस्थान के पुराने माल 8-9 ट्रक दैनिक आने के समाचार थे। चना एवं इसकी दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा उत्पादक मंडियों में धीरे-धीरे नये माल की आवक बढ़ने लगी है, जिससे देसी चना 100 रुपए बढ़त होते हुए 5850/5860 रुपए प्रति क्विंटल के बीच लॉरेंस रोड पर रहा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

 दाल में भी गत सप्ताह में ग्राहकी का समर्थन मिलने से बाजार तेज हो गया है। हम मानते हैं कि महाराष्ट्र कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश में देसी चने की फसल काफी कम हुई है, लेकिन राजस्थान की फसल शुरू हो गई है, मध्य प्रदेश की मंडियों में भी आवक बढ़ने लगी है, जिससे अभी निकट में देसी चने में लंबी तेजी तेजी तो नहीं है लेकिन घटने की अब बिल्कुल गुंजाइश नहीं है, बल्कि यहां से 150/200 रु की बढ़त बन सकती है। चना का भाव और बाजार निचे दिया गया है

आज का चना का भाव

कोटा मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5300/5475 (+0)

BEST मोटा चना 5711

आवक /ARRIVAL 25000 BAG (50KG )

किशनगढ़ मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5385/5420 (+0)

आवक /ARRIVAL 25000 BAG (50KG )

इसे भी पढ़े –

बारां मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5200/5670 (+0)

आवक /ARRIVAL 20000 BAG (50KG )

मेरता मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5200/5550 (+0)

आवक /ARRIVAL 2000 BAG (50KG )

मेरता मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5200/5550 (+0)

आवक /ARRIVAL 2000 BAG (50KG )

केकड़ी मंडी (राजस्थान )

चना /CHANA 5200/5450 (+0)

आवक /ARRIVAL 7000 BAG (50KG )