गेहूं के किसानों की हुई मौज, उत्पादन 90 क्विंटल से ज्यादा तो घर पर आकर तोल करेंगे खाद्य अधिकारी

यूपी के गेहूं किसानों को इस साल सरकार की ओर से खास सुविधाएं मिलने वाली हैं. इससे न केवल उन्हें अपनी उपज का पूरा लाभ मिलेगा, बल्कि गेहूं बेचना भी आसान हो जाएगा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

दरअसल, अगर किसी किसान के पास 90 क्विंटल से अधिक गेहूं है तो जिला खाद एवं विपणन विभाग के अधिकारी उसके घर जाकर गेहूं की तौल करेंगे। इस सुविधा से किसान अपनी उपज बेच सकेंगे और उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम भी मिल सकेंगे। इस बार गेहूं की कीमत पिछले साल से 150 रुपये ज्यादा है. इसलिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

ये भी पढ़े:

आपको बता दें कि गोरखपुर में करीब 7 क्रय एजेंसियों के साथ ही 158 गेहूं क्रय केंद्र चल रहे हैं. सभी स्थानों पर स्टाफ के साथ सभी सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं। गेहूं की फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में पैसा भी जमा हो जाएगा। जिला खाद एवं विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि क्रय एजेंसियों के अधिकारियों के फोन नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। किसान इन नंबरों पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.

ये भि पढ़े:

जारी किए गए नंबर

कैम्पियरगंज अर्जुन कुमार विपणन निरीक्षक, 9794168381, पाली द्वितीय प्रवीण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, 8127954579, पिपरौली कुमारी निधि यादव विपणन निरीक्षक, 7880454900, सहजनवा नगर पंचायत पवन कुमार सिंह, 9454001803, जंगल सिकरी एक्ट मोतीराम अड्डा शिवपुरी कृष्ण सहायक पाठक, 9454192847, खोराबार अनुज सिंह, 8299216473, जंगल कौड़िया एक्ट खोराबार, नीलेश कुमार सेल, 8933901995, चरगांव दीपेश्वर मणि उपाध्याय, 9260961467, पिपराइच नगर पंचायत पुष्पेंद्र शुक्ला, 9457112936, भटहट रमेश सिंह, 8004017663, ब्रह्मपुर अमित कुमार सिंह, 8318613 962, दयानंद चौधरी, 9918290254, कौड़ीराम प्रशांत कुमार, 7390935769, गगहा राधेश्याम यादव, 9984275934, बांसगांव नगर पंचायत अरविंद कुमार, 9415275738, खजनी रविशंकर, 9919960001, बेलघाट अरुण कुमार चतुर्वेदी, 9935591090, पूर्वा उपेन्द्र कुमार उपाध्याय, 8081670268, गोला पवन कुमार, 943531348 2, बड़हलगंज रवीन्द्र कुमार चौहान , 7068927644, जिला प्रबंधक पीसीएफ राजकुमार, 9473801030, यूपीएसएस जिला प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, 7355121716, यूपीसीयू जिला प्रबंधक परवेज अहमद, 735583087, नेफेड जिला प्रबंधक अवध राम, 9936633588, प्रबंधक (वाणिज्य) मुकेश कुमार, 995615900