सरसों-बिनौला तेल में तेजी जारी-अखाद्य तेल मजबूत

सरसों-बिनौला तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमत तेजी का रूख होने तथा सप्लाई कमजोर होने से स्थानीय बाजार में अधिकांश खाद्य खेलों के भाव 100/150 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए। बिकवाली कमजोर होने से सरसों की कीमतों में तेजी रुख रहा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

तिलहन बाजार 2024 (सरसों-बिनौला तेल

देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की 6 लाख बोरी के लगभग दैनिक होने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों के भाव लारेंस रोड पर 50 रूपए बढ़कर 5250/5300 रूपये प्रति कुंतल हो गए। सरसों में तेजी का रुख होने के कारण मिलोकी बिकवाली कमजोर होने से सरसों तेल भी 100 रूपए बढ़कर 10200 रूपए प्रति कुंतल हो गया हो गया।

टीनों में इसके भाव 1750/1950 रुपए बोल गए। रिफाइंड वालों की मांग निकलने से बिनौला तेल के भाव 150 रुपए बढ़कर 9450 रुपए प्रति कुंतल हो गए । आपूर्ति कमजोर होने से सोया तेल रिफाइंड के भाव में 100 रूपए बढ़कर 10300 रूपए प्रति कुंतल हो गए। सीमित बिकवाली के कारण तेल तेल की कीमत 16600 रूपये प्रति कुंतल पर टिकी रही।

इसे भी जाने –

सीपीओ के दाम भी उछले

जबकि ऊंचे भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने से राइसब्रान आयल भाव 50 रूपए मुलायम होकर 7800 रुपए प्रति कुंतल रह गए। विदेशों में सीपीओ के भाव 15 डॉलर बढ़कर 1035 डालर प्रति टन हो जाने तथा आयातको की बिकवाली कमजोर होने से कांदला में इसके भाव 200 रूपए बढ़कर 8900 रूपये प्रति कुंतल हो गए। सटोरिया लिवाली बढ़ने से केएलसी में सीपीओ वायदा मई डिलीवरी के भाव 35 रिंगिट बढ़कर 4301 तथा जून 36

रिंगिट बढ़कर 4230 रिंगिट प्रति टन न हो गए। आयातित तेलों में तेजी का रुख होने के कारण मिलों द्वारा ऊंचे भाव बोले जाने से वनस्पति घी की कीमतों में स्थिरता रही।

पेट निर्माताओं की मांग निकालने तथा आपूर्ति कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 100 रुपए बढ़कर 12900/13000 रुपये प्रति कुंतल हो गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने तथा साबुन निर्माता के पूछ परख से राइस फैटटी के भाव 7250/7300 रूपये तथा सोया एसिड आयल डायल के भाव 6750/6800 रूपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे।