सरसों-सोया रिफाइंड तेल में गिरावट-अरंडी तेल सुधरा देखे खाद्य तेल बाजार रिपोर्ट

खाद्य तेल बाजार -विदेश के मंदे समाचार आने तथा मांग कमजोर होने से स्थानीय बाजार में सरसों सोया तेल के भाव 50 रुपए प्रति कुंतल घट गए, जबकि आपूर्ति कमजोर होने से अरंडी तेल की कीमतों में तेजी का रुख रहा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे         

तेल तिलहन (खाद्य तेल बाजार) में आई मंदी          

देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 15.25 से घटकर 14.25 लाख बोरी के लगभग रह जाने के बावजूद तेल मिलों की मांग कमजोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपये घटकर 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल रह गए। सरसों में आई नरमी तथा मांग कमजोर होने से सरसों तेल भी 50 रुपए घटकर 10250 रुपए प्रति कुंतल पर आ गया।

शिकागो सोया तेल वायदा के माइनस में होने तथा नीचे भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने से सोया तेल रिफाइंड 100 रुपए घटकर 10000 रुपए प्रति कुंतल रह गया। वनस्पति घी निर्माता की मांग कमजोर होने से बिनौला तेल के भाव 9300 रूपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। मांग के अभाव में तिल तेल की का भाव 16800 रुपए प्रति कुंतल पर दबे रहे। रिफाइंड वालों की मांग घटने से राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव 50 रुपए घटकर 7550 रूपए प्रति कुंतल रह गए।

सीपीओ में आई कमजोरी

विदेश में सीपीओ के भाव 1030 डालर प्रति टन बोले जानें तथा ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने के कारण कांदला में सीपीओ के भाव रुपए 8950 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। सटोरियों की लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा अप्रैल 28 रिंगिट घटकर 4324 तथा मई 25 रिगिट घटकर 4282 रिंगिट प्रति टन रह गए। गुजरात व राजस्थान की मंडियों के तेज समाचार आने तथा पेंट निर्माता की मांग निकलने आपूर्ति कमजोर होने के कारण अरंडी तेल के भाव 50 रूपए बढ़कर 12850/12900 रुपए प्रति कुंतल हो गए। साबुन निर्माता की मांग बनी रहने से राइस फैट्‌टी के भाव 7300/7350 रुपए तथा सोया एक डायल के भाव 6900/6950 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे।

अस्वीकरण – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी