किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, सरकार ने किया बोनस देने का ऐलान

गेहूं किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने किसानों को फसलो पर बोनस देने का ऐलान किया है. ये राज्य सरकारें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस देंगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान से अब तक 983 टन गेहूं खरीदा जा चुका है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

आपको बता दें कि साल 2023-24 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकार को पंजाब से 130 लाख टन गेहूं खरीदने की उम्मीद है. जबकि कुल 112 मिलियन टन खरीद की उम्मीद है. गेहूं विपणन सत्र अप्रैल से जून तक चलता है।

सरकार के पास गेहूं की कमी?

केंद्र सरकार के शेयर 8 साल में सबसे निचले स्तर पर हैं। 19 मार्च तक भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास 80.2 लाख टन गेहूं था। गेहूं पर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो से 82 लाख टन गेहूं खरीदने की योजना है. इसमें 15 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने की मंजूरी है. सरकार का कहना है कि किसानों को एमएसपी पर बोनस मिलेगा. राज्य सरकार गेहूं पर 125 प्रति क्विंटल रुपये बोनस देगी. कुछ सप्ताह में खरीदारी पूरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:

एमएसपी पर बोनस मिलेगा

राज्य एमएसपी (/क्विंटल) बोनस (/क्विंटल)
मध्य प्रदेश 2275 125
राजस्थान 2275 125
मध्य प्रदेश सरकार ने रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 70.9 लाख टन गेहूं खरीदा है. जबकि 2024-25 के लिए 82.0 लाख टन की खरीद होगी. देश में गेहूं उत्पादन की बात करें तो 2022-23 में 11.05 करोड़ टन का उत्पादन हुआ, जबकि 2023-24 (दूसरा अनुमान) में 11.20 करोड़ टन खरीद का अनुमान है।

ये भी पढ़े:

गेहूं एमएसपी

वर्ष`/क्विंटल
2018-19 1840
2019-20 1925
2020-21 1975
2021-22 2015
2022-23 2125
2023-24 2275

वर्ष 2024-25 (अप्रैल-जून) के लिए सरकार का खरीद लक्ष्य 2.62 करोड़ टन है। 2022-23 में देश में 339.20 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई. जबकि 2023-24 में 341.57 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी.