अमेरिकी सोयाबीन वायदा में सुधार वही भारतीय घरेलू बाजार में सोयाबीन में रही उठा-पटक देखे कैसा रहेगा सोयाबीन का रेट

कैसा रहेगा सोयाबीन का रेट । चालू सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शिकागो के सोयाबीन वायदा में सुधार दर्ज किया गया। कारोबारियों तथा निवेशकों ने कहा कि शॉर्ट पोजीशन्स को समायोजित किए जाने के कारण सोयाबीन में यह नवीनतम सुधार हुआ है।

हालांकि ब्राजील में संभावित बंपर फसल की तेजी से हो रही कटाई की वजह से सोयाबीन की नवीनतम तेजी सीमित ही बनी रही। पिछले तीन दिनों में गेहूं वायदा में पहली बार मंदी दर्ज की गई। मक्की में भी मंदी आई। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड का सर्वाधिक सक्रिय सोयाबीन वायदा 0.10 प्रतिशत सुधरकर 11.87 डॉलर प्रति बुशल हो गया। इसके विपरीत गेहूं वायदा 0.40 प्रतिशत मंदा होकर 5.50-1/2 डॉलर रह गया। मक्की वायदा भी 4.38-1/2 डॉलर पर 0.20 प्रतिशत नरम हुआ।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे          

वायदा को मिला सपोर्ट :कैसा रहेगा सोयाबीन का रेट

कारोबारियों तथा विश्लेषकों ने कहा कि आने वाले 28 मार्च को अमेरिका में संभावित बिजाई तथा तिमाही स्टॉक की संभावना रिपोर्ट से पूर्व शॉर्ट कवरिंग निकलने से सोयाबीन बाजार को समर्थन मिला। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट का बाजार के हिलाने का इतिहास रहा है। उन्होंने आगे बताया कि दक्षिण अमेरिका में कुल मिलाकर फसल की मजबूत संभावना बनी हुई है।

एग्रीबिजनेस सलाहकार, एगरूरल, ने कहा है कि बीते सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन की अवधि तक ब्राजील में सोयाबीन की कटाई कुल संभावित बिजाई की 63 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। एक सप्ताह पूर्व की तुलना में इस प्रमुख तिलहन फसल की कटाई 8 प्रतिशतांक ऊंची है। हालांकि एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में हुई इसकी 62 प्रतिशत कटाई की अपेक्षा नवीनतम कटाई मामूली सी अधिक है।

बीते सप्ताहांत रूस द्वारा यूक्रेन के कृषकीय आधारभूत ढांचों पर हमला किए जाने के कारण काला सागर के माध्यम से अनाज निर्यात में उल्लेखनीय बाधा आने की आशंका उठ खड़ी हुई है। तुलनात्मक रूप से नीची कीमत पर रूस से हो रही लगातार भारी आपूर्ति की वजह से बाजार दबाव में बना हुआ है।

भारतीय घरेलू बाजार में सोयाबीन का रेट घटेगा या बढेगा 2024

नई दिल्ली, 22 मार्च  प्लांटों की लिवाली घटने से जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए और मंदा होकर 4650 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। एक दिन पूर्व भी इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 6 सैंट प्रति पौंड की वृद्धि होने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 7 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की रिपोर्ट मिली। सरसों की भारी आवक से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन तेज होने की आस नहीं है। कैसा रहेगा सोयाबीन का रेट , आज का भाव निचे दिया गया है

इसे भी जाने –

सोया प्लांट महाराष्ट्र का भाव आज का

कीर्ति (KIRTI)

सोलापुर (SOLAPUR)-4710+0

लातूर (LATUR)-4710+0

कुशनूर (KUSHNOOR)-4710+0

हिंगोली (HINGOLI)-4680+0

धुलिया (DHULIA)

दीसान (DEESAN)-4600+0

ओमश्री (OMSHREE)-4600+0

संजय (SANJAY)-4575+0

महाराष्ट्र (MAH.)-4580+0

नंदूरबार (NANDURBAR)-4580+0

गंगाखेड़ (GANGAKHED)-4560+0

नांदेड(NANDED)

श्रीनिवासकैटलफीड (SHRINIWAS CATTLEFEED)-4575+0

श्रीनिवासएग्रो (SHRINIWAS AGRO)-4600+0

कोहिनूर (KOHINOOR)-4580+0

सिद्धरामेश्वर(SIDDHRAMESHWAR)-4580+0

कपिल (KAPIL)-4580+0

साईस्मरण (SAISMARAN)-4575+0

नागपुर (NAGPUR)

तानिया (TANIA)-4640+0

श्यामकला (SHYAMKALA)-4550+0

शालीमार (SHALIMAR)-4600+0

स्नेहा (SNEHA)-4600+0

मध्य प्रदेश के सोयाबीन सीड प्लांट के भाव MP SOYA SEED PLANT RATE

INDORE/इंदौर

BANSAL/बंसल  4600

PITHAMPUR/पीथमपुर 

PRAKASH/प्रकाश 4631

DIVYA JYOTI/दिव्य ज्योति 4575

DEWAS/देवास

RUCHI MANGLIA/रुचि मांगलिया 4575

PRESTIGE/प्रेस्टीज  4625

LAXMI/लक्ष्मी 4580

VIPPY/विप्पी  4570

SNEHIL/स्नेहिल  4600

ITARSI/ इटारसी

SANWARIA/सांवरिया 4600

NEEMUCH/नीमच

MS SOLVEX/एमस सॉल्वेक्स 4675

DHANUKA/धानुका 4650

DHIRENDRA/धीरेन्द्र  4665

 PROTEINS/प्रोटीन  4650

MANDSAUR/मंदसौर

 SURYA FOOD/सूर्या फूड 4640

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी