लेवाली कमजोर पड़ने से सोयाबीन के रेट में उतार चढ़ाव देखे आज का सोयाबीन भाव और आगामी एक दो दिन में बाजार कैसा रहेगा

नई दिल्ली, 20 मार्च सोयाबीन के रेट । अंतर्राष्टां रीय खाद्य तेल बाजारों में मंदी आने के समाचार आने तथा जलगांव में प्लांटों की लिवाली कमजोर पड़ने से सोयाबीन 50 रुपए मंदा होकर 4750 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। एक दिन पूर्व भी इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 26 सैंट प्रति पौंड तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 25 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की सूचना मिली। सरसों की हो रही ऊंची आवक से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में तेजी की संभावना नहीं दिख रही है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

आज का सोयाबीन मंडी रेट  । Soybean rate today

नांदेड़ मंडी 4000/4450 रु -25 मंदी आवक 250 क्विंटल

बार्शी मंडी 4400/4450 रु आवक 1000 क्विंटल

जालना मंडी 4350/4375 रुपए

खामगाव मंडी 4000/4300 रुपएम आवक 5000 क्विंटल

विदिशा मंडी 4000/4600 रु आवक 800 क्विंटल

गदरवाड़ा मंडी 4100/4400 रु आवक 200 क्विंटल

नीमच मंडी 4475/4500 रु आवक 3000 क्विंटल

इसे भी जाने –

खुराई मंडी 4000/4250 रु आवक 200 क्विंटल

खातेगांव मंडी 4100/4200 रु आवक 200 क्विंटल

देवास मंडी 4100/4600 रु आवक 8000 क्विंटल

करेली मंडी 3800/4500 रु आवक 2000 क्विंटल

बीणा मंडी 4200/4400 रु आवक 500 क्विंटल

अशोकनगर मंडी 4350/4475 रु आवक 2000 क्विंटल

इंदौर मंडी 4300/4500 रु -70 मंदी

उज्जैन मंडी 4450/4575 रु आवक 3800 क्विंटल

लातूर मंडी 4500/4625 रु आवक 20000 क्विंटल

अकोला मंडी सोयाबीन के रेट 4150/4350 रु आवक 5000 क्विंटल

नागपुर मंडी 3700/4300 रु आवक 800 क्विंटल

अमरावती मंडी 4250/4350 रु आवक 5000 क्विंटल

उदगीर मंडी 4450/4490 रु आवक 3000 क्विंटल

हिंगणघाट मंडी 3800/4470 रु -15 मंदी आवक 1550 क्विंटल

मंदसौर मंडी 4300/4600 रु आवक 3000 क्विंटल

गंज बासोड़ा मंडी 4300/4470 रु आवक 500 क्विंटल

वेरावल मंडी 4250/4425 रु आवक 60 क्विंटल

किसान साथियो किसी भी प्रकार का निर्णय अपने विवेक से लेवे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है. किसी भी प्रकार के आर्थिक एवं अन्य जोखिम के लिए farming expert जिमेवार नहीं है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी