बिनोला सोयाबीन तेल में आई तेजी देखे रेट और बाजार

नई दिल्ली,बिनोला सोयाबीन तेल विदेशी तेलों में तेजी का रुख जारी रहने स्थानीय बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के भाव 50/150 रूपये तथा सरसों के भाव 50 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। औद्योगिक मांग से अखाद्य तेलों में तेजी का रुख रहा।


शिकागो सोया तेल वायदा के प्लस में होने तथा आयातको की बिकवाली कमजोर होने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 50 रूपए बढ़कर 10100 रूपये प्रति कुंतल हो गए, यहां पर भी बिकवाली कमजोर होने से सोया रिफाइंड के भाव 100 रुपए बढ़कर 11100 रुपए प्रति कुंतल की ऊंचा स्तर पर पहुंच गए। रिफाइंड व ब्लैडिग वालों की मांग बढ़ने तथा पंजाब की बिकवाली कमजोर होने से बिनौला तेल की भाव 150 रुपए बढ़कर 9550 रुपए प्रति कुंतल हो गए। बिनोला सोयाबीन तेल

खाद्य तेलों में आई मजबूती

राइसब्रान ऑयल के भाव भी मांग बढ़ने से 50 रुपए बढ़कर 7850 रुपए प्रति कुंतल हो गए। सप्लाई कमजोर होने से सरसों तेल के भाव 10600 रुपए प्रति कुंतल पर टिके गए।

देखे देश भर में आज का ताजा बिनोला और बिनोला खल का रेट ,खल भाव में गिरावट

स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली से सरसों के भाव में हलचल , दैनिक आवकों में बढ़ोतरी sarso bhav report

टीनों में इसके भाव 1750/1950 रुपए बोले गए। देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 13.50 लाख से बढकर 14.25 लाख बोरी के लग भग की रही। आवक बढ़ने के बावजूद तेल मिलों की मांग बढ़ने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपये बढ़कर 5400/5450 रुपए प्रति कुंतल हो गए।

सरसों भी हुई मजबूत

बिकवाली कमजोर होने से जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5600/5625 तथा आगरा में इसके भाव 5950 रुपए प्रति कुंतल हो गए। आपूर्ति घटने तेल तिलके भाव 17200 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। इंडोनेशिया में सीपीओ के भाव 1050 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा आयातको की बिकवाली कमजोर होने से कांदला में सीपीओ के भाव 50 रूपये बढ़कर 9050 रूपये प्रति कुंतल हो गए।

सटोरिया लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा अप्रैल 6 रिंगिट घटकर 4331 तथा मई 9 रिंगिट घकर 4286 रिगिट प्रति टन रह गया। साबुन निर्माता की मांग निकलने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से राइस फैटटी के भाव 250 रूपये बढ़कर 7250/7300 रूपए प्रति कुंतल हो गए। सप्लाई कमजोर होने से अरंडी तेल की कीमतों में स्थिरता रही। पशु आहार वालों की मांग निकलने सरसों व बिनौला खल कीमतों में स्थिरता रही।