धान के किसानो के लिए खुशखबरी, जल्दी मिलेगी धान की बोनस राशि

खरीफ सीजन 2024 के लिए समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की सरकारी खरीद पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में रिकार्ड धान खरीदी से किसानों को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने किसानों को समय-सीमा में भुगतान किया है। छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2024 में रिकॉर्ड कुल 144.92 लाख टन धान खरीदा गया है. राज्य के 24 लाख 72 हजार 310 किसानों से सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदा है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

जल्द किया जायेगा भुगतान

किसानों के समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद के तुरंत बाद बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे किसानों को और फायदा होगा. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने किसानों के लिए धान का खरीद मूल्य भी तय कर दिया है. छत्तीसगढ़ में धान का खरीद मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसमें 2185 रुपये एमएसपी के साथ 915 रुपये प्रति क्विंटल बोनस राशि शामिल है.

ये भी पढ़े: