पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 11 लोगो की हुई मौत, देखे पूरी खबर

मध्य प्रदेश राज्य के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के सीएम मोहन यादव ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. इस घटना में 63 लोगों के घायल होने की खबर है. हरदा में हुए इस भीषण फैक्ट्री हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर मंगलवार 6 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके कारण कई मजदूरों की मौत हो गई है. इसके साथ ही घायलों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

खबरों के मुताबिक अब तक 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. बताया जा रहा है कि घर में आतिशबाजी के लिए रखा बारूद भी आग की चपेट में आ गया है.

ये भी पढ़े: