Sarso Mandi Bhav : सरसों की मांग कमज़ोर होने से 50 रू तक लुढ़के दाम जानें सरसों भाव तेजी मंदी

सरसों भाव तेजी मंदी ( Sarson mandi bhav) : नमस्कार किसान साथी फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट की वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है।बीते हुए हफ्ते में सरसो की कमजोर डिमांड रहने से बड़े कारखानो ने सरसो के दाम 50 रुपए प्रति क्विंटल तक घटाएं। आज की इस पोस्ट के अंदर जानेंगे सरसों का बाज़ार खबरें । सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2024 के अंदर । सरसों भाव तेजी मंदी ,सरसों की नवीनतम कीमतें क्या है । सभी प्रकार की जानकारी दी गई हैं।

सरसो का बाकी स्टॉक (Mustard Stock)

जनवरी महीने में सरसों की सम्पूर्ण भारत में पैदावार वाली मंडियों में 4 लाख 25 हजार टन आमदनी रही जिसके चलते कुल आमदनी 106.8 लाख टन तक पहुंच गई सरसों की जनवरी महीने में 6 लाख 50 हजार टन पिराई हुई और अब तक टोटल 95 लाख टन सरसो की पिराई की जा चुकी है ।

यह भी जानें

आढ़त भुगतान को लेकर सरकार ने जारी किये सख्त आदेश

ग्वार के भावो में आज हल्की तेजी देखे राजस्थान हरियाणा की मंडियो में ग्वार का भाव 03-02-2024

बड़े स्टोकिस्टो के हाथ में 2 लाख 5 हजार टन और किसानों के घरों में 5 लाख 25 हजार टन का स्टॉक अभी भी बाकी है सरकारी एजेंसी नाफेड के पास 9 लाख 25 हजार टन अभी शेष बची हुई है सारा टोटल पुरानी सरसों का बचा कुल स्टॉक 17 लाख टन अब भी बाकी आंका जा रहा है

सरसों बाजार : सरसों तेल और खल के कारण प्रभावित । सरसों भाव तेजी मंदी

विदेशी बाज़ारों की कमजोरी और सरसो तेल में नरमी से सरसो के भाव में 75 से 100 रुपये की मंदी आई है सरसों के कारखानों की डिमांड सामान्य चल रही है कारखानों के सामने अभी बाकी स्टॉक भी फुल है सरकारी एजेंसी नाफेड ने जनवरी महीने में 86520 टन सरसो की बिकवाली की है

अब हाल फिलहाल राजस्थान मध्यप्रदेश की कुछ मंडियों में नई सरसो की आमदनी शुरू हो चुकी है पुरानी सरसों की बड़ियां लैब वालों मालों की डिमांड ठीक है जिससे सरसो और मंदे पर ब्रैक लगी हुई है

सरसों की खल में भी पशु आहार वालों की डिमांड कमजोर है और सरसों की नई फसल की आमदनी शुरू होने से सरसों खल में 60 रुपये क्विंटल की पिछले हफ्ते में गिरावट आई है फरवरी महीने के लास्ट में मौसम खुलने के बाद नई सरसो की आमदनी का प्रेशर मंडियों में बढ़ने पर पिछले दो सालों का आंकलन देखने पर सरसों खल 600 से 700 रुपये की मंदी देखने को मिली है इस साल भी सरसों की पैदावार बढ़ाने और भारी भर्कम्प स्टॉक को देखते हुए सरसों खल में आगे और मंदी गहराने की संभावना है

किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। धन्यवाद