राम मंदिर के नाम पर फ्री रिचार्ज कराने के लिए मेसेज आते है तो देखे यह रिपोर्ट 2024

नमस्कार ; फ्री रिचार्ज – देशभर में राम मंदिर के निर्माण को ले कर के उत्सव जोरो पर है . इसी बिच कोच लोग अपना स्वार्थ साधने में लगे है और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है .ऐसे में आम जनता को लुटने का काम किया जा रा है . अगर आपके पास भी ऐसे मेसेज आते है तो पढ़े यह खबर  

श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण -24 पूरा होने पर 22 जनवरी को पूरा देश उत्सव मनाएगा, ऐसे में साइबर ठग पीछे क्यों रहें। उन्हें तो मौका मिला है कि रामभक्ति में डूबे लोगों को जाल में फंसाया जाए और उनके बैंक खातों को खाली कर दिया जाए। देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे मामले आए भी हैं, जिनमें साइबर ठगों ने राम के नाम पर फ्री रिचार्ज का लिंक भेजा। लोगों ने उस पर क्लिक किया और अपनी जमा पूंजी गंवा दी। इसे देखते हुए फरीदाबाद पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

फ्री रिचार्ज के लिए ये तकनीक अपना रहे है साइबर ठग

 पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन के नाम यूट पर फ्री रिचार्ज करने तथा प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के बहाने ठगी कर सकते हैं। ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक न करें। साइबर ठग ऐसे मैसेज भेज रहे हैं। उस लिंक को क्लिक करने

पर फ्री में रिचार्ज करने का लालच दिया जाएगा। ऐसे मैसेज पर विश्वास न करें। दूसरा तरीका प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के नाम पर लिंक भेजना है। आजकल कई वेबसाइट राम मंदिर व अन्य किसी धार्मिक संस्थान का प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का दावा कर रही हैं। इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी वेबसाइट पर प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का मैसेज दिखाई दे सकता है,

पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई है एडवाइजरी

प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के नाम पर भी लोगों को भेजी जा रही लिंक

लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता अ है। दिए गए लिंक पर क्लिक करना का मुसीबत में भी डाल सकता है। इससे प धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए स इंटरनेट पर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज देखकर अनदेखा कि करें। क्योंकि कोई भी धार्मिक संस्थान क प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी नहीं प्र करती। किसी भी तरह के मैसेज व ज फर्जी विज्ञापन से सावधान रहें और म स्वयं को सुरक्षित रखें।

मित्रो सावधानी बरते

नोट – हमारा उदेश्य किसी भी धार्मिक प्रचार या अन्य नहीं है . उक्त खबर सिर्फ आम जन को जागरूक करने के उधेस्य से बने गयी है . धन्यवाद आपका अपना मित्र संदीप कुमार