आज का दिल्ली मंडी का भाव ; Delhi mandi bhav 2024

Delhi mandi bhav 2024 – नमस्कार साथियों फार्मिंग एक्सपर्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है ।आज की पोस्ट के अंदर लेकर के आया हूं आप सबके लिएदिल्ली मंडी का भाव ।दिल्ली अनाज मंडी के अंदर फसलों का क्या कुछ भाव रहा है। (Delhi mandi bhav 2024 ) आज दिल्ली मंडी चना का भाव ,गेहूं का भाव,मूंग का भाव सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट के अंदर आपको प्रदान की गई है।मेरे प्यारे किसान मित्र रोजाना मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसी से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए farming एक्सपर्ट कीवेबसाइट पर विजिट जरूर करें और सोशल मीडिया पर फॉलो एवं सब्सक्राइब करें।

दिल्ली अनाज मंडी के अंदर आज चने के भाव में तेजी दर्ज की गई है।राजस्थान लाइन का चना दिल्ली अनाज मंडी के अंदरआज ₹50 की तेजी के साथ 5925 पर बिका है । वहीं पर मध्य प्रदेश लाइन का नया चने का भाव 5850 पर ₹25 की तेजी के साथ भी कर रहा है

यह भी जाने –

मौसम ने दिखाया अपना कहर, बिगड़े हालात और दम तोड़ने लगी हिम्मत

पशुओ को ठण्ड से कैसे बचाएं, जानिये उपाय

Urea Gold को किसानों तक पहुँचाने की मिली मंजूरी, सल्फर कोटेड यूरिया से बढ़ेगा उत्पादन, ये रहेगी एक बैग की कीमत

आज दुसरे दिन आया ग्वार के भावो में उछाल देखे आज का ग्वार का भाव Guar bhav today 2024

आज का दिल्ली मंडी भाव

  •  मसूर का भाव – 6525 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंग का भाव राजस्थान लाइन7600 से 8800 तककल के मुकाबले आज ₹25 तेज रहा
  • मौठ का भाव राजस्थान लाइन6000 रुपए प्रति क्विंटल ₹100 की तेजी दर्ज हुई
  • गेहूं का भावमध्य प्रदेश गेहूं 2725 रुपए प्रति क्विंटल भी की अप लाइन की कनक2725 रुपए पर ₹15 की तेजी के साथ और राजस्थान लाइन की गेहूं का भाव 2625 से लेकर 2723 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है

ताजा दिल्ली अनाज मंडी का भावके साथ-साथ खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिएफार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर विजिट जरूर करें

किसान साथियों हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंच जाना है व्यापार अपने सब विवेक से करें किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिम्मेवार नहीं है