Rajasthan CM Oath 2023 ; भजनलाल सरकार में ये विधायक लेंगे मंत्री पद शपथ

Rajasthan CM Oath 2023 ; राजस्थान सीएम शपथ: राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को शपथ लेंगे, इस बीच कैबिनेट गठन को लेकर भी कवायद तेज हो गई है. इसे लेकर विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महासचिव चन्द्रशेखर के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं.

राजस्थान सीएम शपथ 2023 : राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को शपथ लेंगे, इस बीच कैबिनेट गठन को लेकर भी कवायद तेज हो गई है. इसे लेकर विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महासचिव चन्द्रशेखर के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. इस मामले में आरएसएस से भी बातचीत की गई है.


सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में 15 से 18 मंत्री बनाये जा सकते हैं. एक दिन पहले मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सेवा सदन गए थे और वहां संघ पदाधिकारियों के साथ मंत्रिमंडल गठन के साथ शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की थी. इस बार कैबिनेट में 60 से 70 फीसदी चेहरे नए हो सकते हैं.

गेस्ट हाउस में विधायकों की आवाजाही लगातार जारी

कैबिनेट गठन की प्रक्रिया की हलचल के बीच कई विधायक सीएम से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे. इनमें गजेंद्र सिंह खींवसर, श्रीचंद कृपलानी, बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा समेत अन्य विधायक शामिल थे. इनके अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे.Rajasthan CM Oath 2023

यह भी जाने –

गेहूं में जबरदस्त फुटाव और कल्लो की संख्या बढ़ेगी, मात्र 40 रूपये प्रति एकड़ का खर्च में करे ये काम

हर बेटी को मिलेंगे 25000 सरकार ने की बड़ी घोषणा, अभी करे आवेदन

नीलगाय और हिरन जैसे जानवरों से छुटकारा मात्र 30/- में अपने खेत में करे ये जुगाड़


सीएम गेस्ट हाउस में और तीन नेता कार्यालय में करते रहे बैठकें…

सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपना ज्यादातर समय सहकार मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में बिताया. उन्होंने यहां पहले नौकरशाहों के साथ बैठक की और फिर राज्य के अधिकारियों के साथ मंथन में व्यस्त रहे. सीएम ने यहां कार्यकर्ताओं और आम जनता से भी मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महासचिव चन्द्रशेखर और वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ कई बार कार्यालय में एक साथ बैठे।