गेंहू में पीलापन को ऐसे रोके ; एक झटके में गेंहू को करे हरी भरी वापिस

गेंहू में पीलापन को ऐसे रोके – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर ले कर के आये है गेंहू की खेती से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी , गेंहू में पीलापन कैसे रोके , गेंहू पिली पड़ने पर क्या करे ? , गेंहू में पीलापन किस कारण आ रहा है , गेंहू में इस प्रकार के रोग की समस्त जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर आज हम ले कर के आये है .

WHATSAPP (व्हाट्सएप्प) पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaAdnPFBA1esytR1Q047

गेंहुं में पीलापन के कारण और निवारण –

मेरे प्यारे किसान साथियों आने वाले समय में गेंहुं में पीलेपन की शिकायत आएंगी खासकर हल्की मिट्टी में , इसके कुछ मुख्य कारण हैं

नेमोटोड और फंगस – हमारी हल्की मिट्टी इन दोनों की घर हैं जिस की वजह से हमारी जड़ खत्म हो जाती हैं और पौधे को पोषक तत्व नहीं मिल पाते |

यह भी जाने –

निवारण – गेंहू में पीलापन को ऐसे रोके

केमिकल में हम कार्बोफूरान डालते हैं लेकिन यह हमारी मिट्टी की सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हैं क्योंकि लगातार इसके प्रयोग से जमींन में मौजूद अच्छी चींजे खत्म हो जाएंगी | आने वाले समय में नेमोटोड बहुत विकराल रूप लेने वाला हैं खासकर हल्की मिट्टी में,  कोशिश करें जैविक में जिवाणू जैसे पेसिलोमाईसिस , पोसोनिया क्लाइडोस्पोरिया , नीम की खली का प्रयोग करें |अच्छी बात यह हैं कि ट्राईकोड्रमा अब बहुत से किसान साथी प्रयोग करने लगे हैं |

कापर से बीज उपचार – अब कि बार हमने फोस्फोरस और कापर से बीज उपचार करवाया हैं जिस के अब तक अच्छे रिजल्ट आएं हैं और आगे कैसे रिजल्ट रहेंगे वो आपके साथ सांझा करेंगे | कापर फंगस जनित ,बेक्टिरिया जनित बिमारीयों को आने से रोकता हैं |

विशेष नोट – किसान साथियों फंगस की वजह से हमारी फसल की जड़ खत्म हो जाती हैं उसके बाद दीमक अटैक करती हैं। दीमक कभी भी जिवित चींज पर अटैक नहीं करती इसलिए फंगस का ईलाज करें दीमक का अपने आप हो जाएंगा

नोट किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान , खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान