Atal pension yojana 2023 – पति और पत्नी दोनों को मिलेंगे 10 हजार रु महिना

Atal pension yojana 2023 – यदि आप एक निम्न और माध्यम वर्ग से आते है . और आप अपने फ्यूचर को उज्जवल बनाने के लिए निवेश करने की सोच रहे है लेकिन आप यह काम कर नहीं पा रहे है . क्यूंकि किसी भी जगह निवेश करने से पहले मन में काफी शंका आती है . की हमारा  पैसा सुरक्षित है या नहीं . कब और किस चीज में इन्वेस्ट करे . आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर के आये है भारत सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जहा पति और पत्नी दोनों मिलकर एक साथ निवेश कर सकते है .

साथियो जिस योजना की चर्चा हम कर रहे है उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री अटल पेंसन योजना . इस योजना में आप निवेश कर के अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते है .बड़े सतर पर अधिकाश लोग इसी में निवेश कर रहे है.

क्या है अटल पेंशन योजनां Atal pension yojana 2023

अटल पेंशन योजना देश की महत्वपूर्ण प्रमुख योजनाओ में से एक है .जिसको संचालित हुए 8 वर्ष पूर्ण हो चुके है .इस योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के द्वारा 9 मई 2015 को शुरू की गयी थी . अटल पेंशन योजना के माध्यम से 60 वर्ष के पूर्ण होने पर प्रति व्यक्ति एक हजार से 5 हजार रु प्रति महिना पेंशन प्रदान की जाती है . इस योजना के अंदर 18 साल से 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है . एस स्कीम के अंदर कम से कम आपको 20 साल तक निवेश करना होगा .

यह भी जाने –

अटल पेंशन योजना के नियम –

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के भारत का 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है .

अगर आप इस योजना के अंदर 18 वर्ष से ही आवेदन करना चाहते है तो आपको हर महीने 210 रु का निवेश इसके अंदर करना होगा

आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होने पर आपको प्रतिमाह 5 हजार रु की पेंशन प्रदान की जाएगी

अगर आप अपनी पत्नी के साथ इस योजना के अंदर निवेश करते ह तो आपको पति पत्नी दोनों को प्रतिमाह 5 +5 = 10 हजार रु की पेंशन प्रदान की जाएगी

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में खाता ऐसे खुलवाए

दोस्तों अगर आप भी अटल पेंशन योजना के अंदर निवेश करना चाहते है तो और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्द अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा कर अटल पेंशन योजना का आवेदन भर सकते है . इसके लिए आपको अपने बैंक के खाता संख्या , आधार संख्या ,और अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहेगी

आप 60 वर्ष के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते है  इस आधार पर ही आपकी प्रति माह की क़िस्त का अमाउंट आपके बैंक से कटेगा . इस योजना के अंदर 1 ह्जरसे 5 हजार रु तक की पेंशन लेने के लिए आपको 42 रु से लेकर के 210 रु प्रतिमाह का भुगतान करना होगा  

यह भी जाने –