मौसम खबर – बंगाल की खाड़ी में उठा एक और शक्तिशाली चक्रवात देखे कैसा रहेगा आगे मौसम

मौसम खबर – नमस्कार किसान साथियो फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर आपका स्वागत है . किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर लेकर हाजिर हुए है आपके लिए ताजा मानसून और मौसम अपडेट ,मौसम खबर . किसान साथियो बीते सप्ताह से उतरी भारत के राजस्थान , हरियाणा ,पंजाब ,उतराखंड ,दिल्ली सहित काफी हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ है और बारिश के साथ बीते २ दिनों से कुछ क्षेत्रो के अंदर झड़ी लगी हुई है . किसान मित्रो अभी बंगाल की कड़ी में एक और चक्रवात उठा है जौ की राजस्थान हरियाणा सहित उतरी राज्यों को प्रभावित करेगा . किन किन क्षेत्रो में अधिक बारिश की सम्भाव्न्ना रहेगी आज की पोस्ट में निचे दिया गया है .

यह भी जाने –

आगामी मौसम अपडेट – मौसम खबर

बंगाल की खाड़ी में एक और शक्तिशाली तूफान आया है जो रिटर्न मॉनसून स्पेल को ताकत देगा, पहला स्पेल इस दोहरे सिस्टम के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में आने वाले 48 घंटों में अरब सागर तक पहुंच रहा है। इस स्पेल के दबाव के कारण बहुत भारी बारिश होगी, हरियाणा, पंजाब में नमी के पूर्व की ओर प्रवाह के कारण अगले 24 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही रहेगी,

यह सिस्टम 42-66 के व्यास के साथ पटियाला से अमृतसर तक बना रहेगा। किमी. स्पेल के कारण आधी रात से कल सुबह 11 बजे तक मध्यम बारिश की 57% संभावना रहेगी, यह बारिश पूरे क्षेत्र में छिटपुट होगी, फिर दिन में धूप रहेगी, रात का तापमान 24 डिग्री रहेगा, औसत कल तापमान 33 डिग्री रहेगा, हवा अधिकतर पूर्वी रहेगी

राजस्थान में आज का मौसम ऐसा रहेगा

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है तथा वर्तमान में दक्षिणी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है।आज यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालौर व जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

यह भी पढ़े –