चना के भाव में क्या फिर लौटेगी तेजी देखे ताजा चना रिपोर्ट 2023

नमस्कार किसान साथियो चना के भाव क्या रहे है , आगे बाजर में तेजी या मंदी क्या कुछ रह सकती है , आज का चना का भाव , चना में तेजी कब आयेगि सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में दी गयी है

किसान साथियो बीती दिनों में चना के भावो में बड़ी तेजी देखने को मिली , mp की मंडिया 6500 तक आपहुंची थी , वही राजस्थान और हरियाणा का चना भाव भी 6000 से उपर बिक चूका था । लेकिन बीते 4 से 5 दिनों के अंदर इस सप्ताह चना के भावो में गिरावट दर्ज की गयी। आज की इस पोस्ट में चना का भाव रिपोर्ट निचे दि गयी है

farmer news ; किसानो के चल रहे धरने के बिच सरकार ने किया 186 करोड़ रु का बिमा क्लेम जारी

धनिया के भाव में तेजी जारी देखे ताजा धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ]

News : अगले महीने 12 लाख परिवारों को गेंहू का राशन मिलने में हो सकती है परेशानी

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट जाने आज का ताजा सोना और चांदी का भाव

चना भाव में तेजी कब तक आएगी 2023

देसी चने की नई फसल आने में लंबा समय बाकी है तथा बेसन और दाल की खपत वाले त्योहार आगे आने वाले हैं। आगे चौमासा के बाद शादियां भी शुरू हो जाएगी, जबकि प्राइवेट सेक्टर की मंडियों में देसी चने का स्टॉक नहीं है तथा किसानों के पास भी माल नहीं है

जिससे बाजार आगे तेज ही रहने की संभावना है। वर्तमान में करेक्शन आना जरूरी था, अब तेजी मंदी वाले कारोबारी के माल एक बार फिर कट जाने के बाद 5975/6000 रुपए प्रति क्विंटल का चना भरपूर लाभ दे जाएगा। इंदौर एवं ग्वालियर लाइन तेज चल रही है। उधर अकोला जलगांव लाइन की दाल मिलों में भी चना स्टॉक में ज्यादा नहीं है। राई, कुंडली, नरेला की दाल मिलों में भी ज्यादा माल नहीं है, इन परिस्थितियों में व्यापार करते रहना चाहिए ।

काबुली चना के भाव रिपोर्ट 2023

काबुली चने में भी मुनाफा वसूली बिकवाली से नरमी जरूर आई है, लेकिन वर्तमान भाव में दूर-दूर तक कोई रिस्क नहीं है। वास्तविकता यह है कि जब माल का प्रेशर ही किसी मंडी में नहीं है, उस जिंस का कुछ भी भाव ऊपर में बन जाना मुश्किल नहीं है। उदाहरण के लिए 150 का जीरा 700 रुपए, 140 रुपए का मगज तरबूज 840 रुपए किराना बाजार में बिक गया है। अत: जिंस का कुछ पता नहीं लगता है।