सिवानी मंडी भाव 24 अगस्त 2023 ; ग्वार के भाव में सिवानी ने भरी हुंकार

 नमस्कार साथियों आज का ताजा सिवानी मंडी का भाव 24 अगस्त 2023 को क्या रहा है। बीकानेर कृषि अनाज मंडी के अंदर आज चना का भाव, सरसों का भाव, गेहूं का भाव, मूंगफली का भाव ,ग्वार भाव सिवानी सभी प्रकार के अनाजों का भाव आज की इस पोस्ट के अंदर दिया गया है ।

किसान साथियों आज सिवानी मंडी के अंदर चना के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली। । सरसों भाव काल के मुकाबले हल्की मंदि रही।  गेहूं का भाव कल के बराबर लगभग स्थिर रहा । ग्वार के भाव के अंदर कल के मुकाबले हल्की सी बढ़त देखने को मिली है आज सिवानी मंडी के अंदर ग्वार की आवक लगभग 800 बोरी की रही और ग्वार का भाव ₹6270 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है ।

बीकानेर मंडी भाव 24 अगस्त 2023 ; देखे आज बीकानेर में मुंग मूंगफली ग्वार मोठ सहित सभी भाव

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट जाने आज का ताजा सोना और चांदी का भाव

हरियाणा मौसम अपडेट : मौसम विभाग के अनुसार इन जिलो में बारिश का अनुमान

Ncdex ग्वार जीरा भाव में तेज़ी; देखें आज का वायदा बाजार भाव

सिवानी मंडी भाव 24 अगस्त 2023 के अनुसार

चना का भाव 5825 रुपए प्रति क्विंटल

मूंग का भाव 7800 रुपए प्रति क्विंटल

मोठ का भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल

बाजरा का भाव 1910 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं का भाव 2280 रुपए प्रति क्विंटल

जौ का भाव 1640 रुपए प्रति क्विंटल

ग्वार का भाव 6220/6270 रुपए प्रति क्विंटल

“ग्वार गम का भाव  13100 रुपए प्रति क्विंटल

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है । रोजाना मंडी भाव ,मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी , फसलो की साप्ताहिक रिपोर्ट , खेती बाड़ी और किसानी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान