गेंहू का रेट रिपोर्ट;फिर अपने हाई लेवल पर पहुंचेगा

नमस्कार किसान साथियों (गेंहू का रेट रिपोर्ट) आज की इस पोस्ट में जानेंगे गेंहू के रेट में तेजी कब आयेगी 2023 में । गेन्हू का बाजार फिलहाल कैसा है । सरकार क्या निर्णय ले सकती है । गेंहू की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ।

गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2480/85 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2520 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +35 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ, कृषि बाजार भाव सर्विस VIEW**दिल्ली बाजार एक अहम् सपोर्ट पर टिका है 2520 के जितना जयादा दिन इस भाव पर बाजार रहेगा उतना ही तेजी से उप्पर जायेगा भाव कृषि बाजार भाव सर्विस को पूरी सम्भावना लग रही है की अगस्त में ही बाजार अपने इस साल के आल टाइम हाई को दुबारा टच करेगा*

MARKET SUMMARY गेंहू बाजार विश्लेषण

इस सप्ताह आटा, मैदा और सूजी के भाव में 150 से अधिक की तेजी दर्ज की गयी है पिछले सप्ताह भी भाव 100 रूपए से जयादा मजबूत हुए थे आने वाले दिनों में भी भाव 100 रूपए तक और मजबूत होने के आसार है। मंडियों एवं मिल डिलीवरी के भाव में भी 100 रूपए से अधिक की तेजी दर्ज हुयी बाजार अपने इस साल के ALL TIME HIGH से कुछ ही पॉइंट दूर है

FCI TENDER INFO

सातवे टेंडर में होने वाले टेंडर बिक्री की जानकारी

FAQ : 18,994**URS: 90,100**TOTAL: 1,09,094**TARGET ACHIEVED**पिछले सप्ताह दिल्ली में 2520 का टारगेट दिया था इस सप्ताह के आखिरी में भाव 2520 पर आकर ही बंद हुआ

STOCK UPDATION गेंहू का स्टॉक

अपने स्टॉक का डाटा सरकार के वेबसाइट पर अपलोड अवश्य करे अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार वेबसाइट पर डाटा बेहद कम अपडेट किया गया है। सरकार के पास यदि सही जानकारी होगी तो निति भी उसी हिसाब से बनेगी और सरकार के पास यदि गलत जानकारी पहुंचेगी तो निर्णय भी गलत लिया जायेगा जो की व्यपार के दृष्टि से सही नहीं होगा। यदि आने वाले समय में भी सरकार के स्टॉक अपडेशन पोर्टल पर जानकारी नहीं मुहैया कराई गयी तो सरकार फिसिकल इस्पेक्शन कर सकती है और अघोषित माल को जप्त भी कर सकती है। इसीलिए हर शुक्रवार को अपने स्टॉक की जानकारी अवश्य दे

आज के नोहर मंडी भाव ; एलेनाबाद मंडी का भाव nohar mandi bhav मेथी और चना के भाव में आया उफान

सिवानी मंडी भाव 1 अगस्त ग्वार सरसों चना गेहूं बाजरा मुंग मोठ तारामीरा जौ मंडी रेट देखे

GOVERNMENT NOTIFICATIONDGFT सरकार का गेंहू पर निर्णय

ने कल अपने नोटिफिकेशन में यह बताया की, जो 1.07 किलो गेहूं इम्पोर्ट पर भारत 1 किलो आटा एक्सपोर्ट करता था, अब उस 1 किलो आटे में 15% हिसा कम से कम मिल्लेट्स मिलाना अनिवार्य कर दिया है।

GOVERNMENT OFFICAL STATEMENT wheat

खादद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा की भारत इम्पोर्ट ड्यूटी हटाने या कम करने के बारे में विचार का रहा है। यह सप्ताह भी साउथ लाइन में बाजार एवं फ्लौर मिलर्स के भाव तेजी ही रहे।