गेहूँ भाव सप्ताहिक रिपोर्ट ; गेंहू के बाजार में क्या फिर आएगी बड़ी तेजी

नमस्कार किसान साथियो गेहूँ भाव सप्ताहिक रिपोर्ट जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर , आज का गेंहू का भाव , गेंहू में तेजी कब आएगी सभी जानकारी

गेहूँ भाव सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2440 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2460/65 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +25 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ, कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक महीने 10,000 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित करे तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा

सरसों के भाव फिर छुएंगे आसमान ? जानिए सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

गेंहू के भाव में तेजी कब आएगी 2023 ?

क्या गेहूं बाजार मंदा होगा नहीं क्या बाजार में अब यहाँ से बड़ी तेजी बनेगी यदि सरकार ने आगे और दिवाली के पहले किसी और रूप से बाजार में दखल नहीं दिया तो हाँ बाजार के भाव आगे मजबूत होंगे लेकिन अगर सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाता है गेहूं के विषय में तो बाजार में बड़ी तेजी बनने की संभावना बिलकुल नहीं है। बाजार मजबूत क्यों नहीं हो रहा बंगलादेश से चोकर का डिमांड मरा पड़ा है। सरकार का बाजार में हस्तक्षेप का डर बना हुआ है गेहूं की स्तिथि मजबूत है।

ग्वार की बिजाई पिछड़ी देखे ग्वार की रिपोर्ट

गेहूं का भाव 14 जुलाई जानिए गेहूं के ताजा भाव aaj ka gehun ka bhav

सरकार के हाथ में माले कम है, किन्तु बाजार में आटा और ख़ास कर मैदा में डिमांड बिलकुल नहीं है, जिस वजह से गेहूं के दाम में स्थिरता का रुख बना हुआ है। इन प्रमुख तीन कारणों से बाजार में तेजी का माहौल नहीं बन पा रहा है। नेपाल एक्सपोर्ट के लिए जब माल निकाला जायेगा तो उत्तरभारत में बाजार 20 से 35 रुपए की तेजी दिखा सकता है।

नोहर कृषि अनाज मंडी भाव ; Nohar mandi bhav today

ट्रेडिग के चलते fci के माल पर पाबंदी

ट्रेडिंग करते चले हाथ में जयादा माल न ले बाजार ने ऐसे खूब मौके दिए ‘FCI TENDER विश्लेषण, तीसरे टेंडर में 1.77 लाख टन के करीब गेहूं बेचा गया अब तक तीनो टेंडर में कुल 3.90 लाख टन के करीब गेहूं बेचा गया है। ट्रेडर को FCI के माल को सामने बल्क में बेचने में पाबन्दी लगायी गयी थी तात्पर्य यह था की ट्रेडर इस टैंडर में हिस्सा न ले, किंतु कुछ राज्यों में ट्रेडर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो की अब सरकार ने ट्रेडर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया है। इससे टेंडर पे पार्टिसिपेशन कम होगा और बाजार की चाल कुछ सुधर सकती है।

उड़द देसी चना काबुली चना मुंग मसूर राजमा मोठ सभी की तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ; Grains report 2023

शनिवार को कुछ बाजार के चाल में अच्छी तेजी आयी, लेकिन अधिकांश बाजार के भाव रहे स्थिर इस सप्ताह साउथ लाइन में फ्लौर मिलर्स एवं साउथ लाइन के बाज़ारो में गिरावट नहीं दर्ज की गयी है। कुछ फ्लौर मिलर्स और बाज़ारो के भाव पॉजिटिव ही बंद हुए सप्ताह के आखिरी में चोकर के दाम में बढ़त दर्ज की गयी है। इस सप्ताह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में मंडियों के भाव स्थिर से कमजोर ही रहे

wheat report 2023 . wheat news today . wheat rates today