60 दिन की कपास की फसल में करे अब यह काम ( खुराक )

नमस्कार किसान साथियो 60 दिन की कपास की फसल लगभग किसानो की पूर्ण हो चुकी है . ऐसे में किसानो के मन में शंका बनी हुई है की अब कपास की इस अवस्था के अंदर कपास की फसल के अंदर क्या खुराक डाली जाये . तो मेरे प्यारे किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर जानेगे हम की इस अवस्था यानी अभी कपास की फसल के अंदर क्या खुराक डाली जाये .

60 दिन की कपास
60 दिन की कपास

कपास की फसल में डाले यह खुराक

मेरे प्यारे किसान साथियों अगर आपकी कपास सही चल रही हैं ओर 60-65 दिन की हो गई हैं तो हर 7-10 दिन में स्प्रे करें | कम से कम 5 स्प्रे करें | क्योंकि अब निचे वहीं किसान खुराक दे जिन्होंने बिल्कुल नहीं दी | कपास की जड़ो की जो ग्रोथ करनी हैं वो 60 दिन में कर लेती हैं |

60 दिन से ऊपर वाली कपास में अब यूरिया बिल्कुल भी ना दें | अगर नाइट्रोजन की कमीं दिखे तो नैनो यूरिया दें |

यह भी देखे –

क्या सरसों के भाव फिर छुएंगे आसमान ? देखे सरसों तेजी मंदी और बाजार भाव रिपोर्ट Sarso ke bhav

दिल्ली मंडी भाव 29 जून Dehli mandi bhav

खाद्य तेलों में आई तेजी से सोयाबीन हुआ महंगा देखे ताजा आज का सोयाबीन का भाव

6 महीने तक खराब नहीं होगा प्याज , इस तकनीक से करे Storage onion

जहां जहर की स्प्रे ज्यादा होती हैं, वहां आप 10000 पीपीएम वाले नीम तेल को आप अन्य खुराक की स्प्रे के साथ मिला के करें |

नोट – किसान साथियो किसी भी प्रकार के रसायन के प्रयोग से पहले अपने किसी नजदीकी कृषि सलाहकार से सलाह जरुर करे . क्यूंकि हमने यह जानकारी अपने अनुभव के आधार पर प्रदान की है . किसी भि प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान

किसान साथियो रोजाना देशभर की मंडियो के ताजा भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी , खेती समाचार आदि जानने के लिए farming xpert की इस वेबसाइट पर विजिट जरुर करे धन्यवाद