चना भाव की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5050/75 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5050 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -25 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोर दर्ज की गई, देशी चना बाजार सप्ताह के दौरान कमोबेश स्थिर रहा मंडियों में आवक कमजोर है। तो सामने मांग भी सुस्त है। मिलर्स को बढ़कर चना में खरीदी में रूचि बिलकुल भी नहीं दरअसल नाफेड के चना का बड़ा स्टॉक है।

यह भी पढ़े :

क्या सरसों में आएगी बड़ी तेजी देखे पूरी रिपोर्ट सरसों तेजी मंदी 2023

क्या गेहूं जायेगा 3000/- पार देखिये गेहूं स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट

नरमा-कपास में उखेड़ा की बीमारी का पक्का इलाज इसके उपयोग से जड़ से खत्म होगा उखेड़ा रोग

चना मे आगे कितनी बड़ी तेजी

मिलर्स को आसानी से चना नहीं मिल रहा लेकिन किसी को बढ़ाकर चना नहीं लेना क्योंकि नाफेड कब कितना और किस भाव पर चना बेचेगा किसी को नहीं अनुमान जब तक नाफेड चना बिक्री शुरू नहीं करता तब तक चना बाजार स्थिर रहने की संभावना नाफेड के पास नया पुराना स्टॉक मिलाकर लगभग 37 लाख टन स्टॉक जानकारी के अनुसार नाफेड लगभग 10 लाख टन चना रिजर्व रख सकता है।जबकि 5-6 लाख टन चना अन्य राज्यों के साथ साथ कई कल्याणकारी योजना आदि में जाने की उम्मीद यानी की नाफेड के पास खुले बाजार में बेचने के लिए लगभग 25 लाख टन स्टॉक होने का अनुमान अब चूँकि घरेलु मंडियों में स्टॉक कमजोर है। और नाफेड की बिक्री से मांग की पूर्ति होनी मुश्किल जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ेगा देशी चना के भाव धीरे धीरे मजबूत हो सकते हैं।
व्यापार अपने विवेक से करें