स्टॉक लिमिट के बाद भी गेंहू का बाजार तेज देखे दैनिक रिपोर्ट 2023

नमस्कार किसान साथियो आज गेंहू का बाजार तेज देखने को मिला , स्टॉक लिमिट लगने के बाद भी गेंहू के भाव में हल्की तेजी देखने को मिली है .आइये जानते है आज की ताजा रिपोर्ट गेंहू का बाजार

किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाये , खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे

गेंहू का बाजार तेज
गेंहू का बाजार तेज

आज का गेंहू का भाव और बाजार ऐसा रहा –

मुख मंडियों के भाव स्थिर से मजबूत ही रहे गुजरात के बाजार में रहा मिला जुला रुख उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकांश बाजार के भाव में तेजी आयी राजस्थान और पंजाब के मंडियों में भी भाव मजबूत हुए फ्लौर मिलर्स के भाव रहे स्थिर से मजबूत मैदे के दामों में गिरावट दर्ज की गई महाराष्ट्र के बाजार आज स्थिर से मजबूत रहे

यह भी देखे –

सरसों की आवक आज देश में 7 लाख बोरी देखे सरसों का भाव और आज का बाजार

आज का जोधपुर मंडी रेट देखे 15 जून सभी फसलो का भाव

सरसों में कितनी तेजी मंदी जानिए आज के सरसों के भाव

समय से पहले गेहूं पर स्टॉक की सीमा लगायी गई आयात शुल्क में कटौती आपूर्ति बढ़ाने का एक बेहतर तरीका होता जैसा की farming xpert ने कल कहा था मंडियों में और बाज़ारो में अगर किसान और छोटे व्यापारी अगर गेहूं बेचने नहीं पहुंचेगा तो बाजार में उप्पर की चाल बनेगी कल ही farming xpert ने मिल डिलीवरी के भाव में अब स्थिर से तेज होने की सम्भावना जताई थी आज मिल डिलीवरी के भाव रहे स्थिर और मिल कोलकाता मिल डिलीवरी में 50 रूपए की बढ़त दिखी आज बाजार उन सभी जगह मजबूत है। जहाँ ARRIVAL कमजोर है।’

अस्वीकरण – व्यापार अपने विवेक से करें हमरा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान