Msp update – नरमा सहित प्रमुख खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी देखे लिस्ट

नमस्कार किसान साथियों केन्द्र सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी करी है जानेंगे एमएसपी में हुई बढ़ोतरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने किसानों के समय को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. किसानों को खास तोहफा दिया है। जिसमें कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें से खरीफ फसल के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

एमएसपी दर में वृद्धि (एमएसपी मूल्य) भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह कृषि व्यय और मूल्य आयोग की सिफारिश पर लिया गया है। खरीफ फसल सीजन 2023-24 के लिए एमएसपी दर (एमएसपी मूल्य) 140 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दी गई है। सरकार का कहना है कि इस बढ़ी हुई एमएसपी से करोड़ों किसानों को फायदा होगा।

ग्वार की टॉप उन्नत किस्मे ;Top Varieties of Guar , ग्वार की खेती

फ़सल में पोटाश कब डालना चाहिए; पोटाश का महत्त्व और अन्य जानकारियां

ये होती है कपास की तीन स्टेज जानें कपास की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

खरीफ फसलों की एमएसपी (msp) 2023

एमएसपी में हुई बढ़ोतरी
एमएसपी में हुई बढ़ोतरी

किसान साथियों रोजाना मंडी भाव, मौसम जानकारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी, खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिए विजिट करे आपका अपना मंच farming xpert।