तुड़ी के भाव फिर छूने लगे आसमान इस भाव बिक रही

नमस्कार किसान साथियों तुड़ी के भाव फिर छूने लगे आसमान ! पिछले कुछ दिनों से हुई बेमौसम बारिश के परिणाम में तुड़ी के भाव फिर बढ़ने लगे है आसमान छूने लगे है! बेमौसम बारिश ने किसानो की फसलो को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया किसानो की सरसों और गेहूं की फसल पर काफी बुरा असर देखने को मिला , बारिश के चलते गेहूं की फसल भी ख़राब हो गयी ! पिछले वर्ष की तुलना करे तो इस बार भी पिछले वर्ष की तरह ही गेहूं का उत्पादन कम होने की सम्भावना है इसी वजह से जैसा की पिछले वर्ष भी यही हुआ था गेहूं का भूसा यानि तुड़ी का भाव एक बार फिर बढ़ने लगे है एक बार फिर तुड़ी के भाव बढ़ने लगे है जिससे पशुपालको की परेशानिया बढ़ने लगी है |

टूटे–फूटे और सिकुड़े गेहूं को भी खरीदेगी सरकार , मिली छुट जाइये क्या रहेंगे भाव WHEAT GRAINS NEWS

आज का राजस्थान हरियाणा का मंडी भाव क्या है जाने अभी अनाज मंडी भाव

आज नोहर मंडी का भाव क्या है ? ग्वार सरसों मुंग मोठ सभी भाव

तुड़ी के भाव फिर छूने लगे आसमान

इस भाव बिक रहा गेहूं का भूसा तुड़ी के भाव फिर छूने लगे आसमान

दोस्तों गेहूं की कटाई के ठीक पहले हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसलो पर काफी बुरा असर डाला है जिससे गेहूं के उत्पादन पर भी काफी बुरा असर पड़ा है गेहूं की कमी है तो भूसे की भी कमी होना लाजमी है इस वजह से भूसे में भी कमी होनी शुरू हो गयि भूसे की कमी के कारण किसान अपना भूसा बेचने को तैयार ही नहीं हो रहे | गेहूं के भूसे यानि तुड़ी के वर्तमान भाव की बात करे तो तुड़ी के वर्तमान भाव फ़िलहाल 600 – 700 रूपये / क्विंटल चल रहे है ! एरिया और गेहूं की पैदावार और बिजी के रकबे के अनुसार तुड़ी की कीमत इससे कम ज्यादा हो सकती है

सोयाबीन भविष्य 2023 सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट

चना का भाव भविष्य साल 2023 में क्या रहेगा जाने चना तेजी मंदी रिपोर्ट

आज के सरसों के भाव aaj ka sarso bhav

17-04-2023 कपास के भाव में तेजी आएगी जाने बाजार की हकीकत

क्या और महँगी होगी तुड़ी

दोस्तों पशुपालको को भयंकर डर सता रहा है कि यदि भूसे के भाव इसी तरह से बढ़ते रहे तो उनके पशुओ के लिए चारा नहीं बाख पायेगा और इतनी महंगाई में भूसा खरीदना छोटे पशुपालको के लिए मुश्किल हो जायेगा | किसान साथियों पिछले वर्ष भी तुड़ी के भाव एकाएक बढे थे काफी क्षेत्रो में पिछले वर्ष तुड़ी के भाव 1200 -1300 रूपये / क्विंटल तक पहुँच गए थे जिससे पशुपालको ओर छोटे किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था | अभी पिछले कुछ दिनों से तुड़ी के भाव में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है और अभी वर्तमान में गेहूं के भाव भी बढ़ रहे है दोस्तों जिस हिसाब से उत्पादन में कमी होगी तो इस हिसाब से गेहूं का भूसा और महंगा होने की आशंका लगा रही है जो की छोटे पशुपालको और छोटे किसानो के लिए परेशानी का सबब बनेगा |

चलती गाड़ीयों से करोडो रूपये का जीरा ईसब गायब

दोस्तों व्यापार अपने विवेक से करे | रोजाना मंडी भाव और तेजी मंडी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट विजिट करते रहे |