क्या बढ़ेंगे मुंग के भाव मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियों !आज हम बात करेंगे मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट की | पिछले सप्ताह की बात करे तो पिछले सप्ताह के सोमवार को दिल्ली में बेस्ट मुंग राजस्थान लाइन 9000 रूपये पर खुला था जो की शनिवार शाम 9200 रूपये पर बंद हुआ था पिछले सप्ताह की बात करे तो तो पिछले सप्ताह के दौरान मुंग की मांग बढ़ने के कारण मुंग के भाव में 200 रूपये प्रति क्विंटल तेजी देखने को मिली |

मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट
मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले सप्ताह मुंग का भाव कहीं ज्यादा तो कहीं कम देखने को मिला ! लेकिन मंडियों में मुंग की आवक की बात करे तो मुंग की आवक मंडियों में काफी कमजोर देखने को मिली  वहीँ पर मुंग की घरेलू  मांग की पूर्ति नाफेड द्वारा हो रही थी |

दोस्तों नाफेड द्वारा भी मांग की पूर्ति बहुत ही कम मात्रा में मुंग की टेंडर बिक्री रही जिससे की मुंग की जितनी मांग है उसके मुकबले मुंग की पूर्ति कर पाना काफी मुश्किल हो गया | देखा जाये तो कारोबारियों की नजर अब ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल पर टिकी हुई है जो मुंग आपूर्ति के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकती है |  सरकारी अधिकारियो की बात करे तो उनका मन्ना है की ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल का उत्पादन 10 लाख टन रहने का अनुमान जताया जा रहा है वहीँ मध्यप्रदेश की खंडवा मंडी में मुंग की छिटपुट आवक शुरू हो गयी है |

आज के सरसों के भाव aaj ka sarso bhav 17-04-2023

17-04-2023 कपास के भाव में तेजी आएगी जाने बाजार की हकीकत

धीरे धीरे बढ़ेगी मुंग की आवक मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट    

विशेषज्ञों का मानना है कि 15 मई के बाद ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल में अच्छी आवक देखने को मिल सकती है  जिससे मुंग के बढ़ते भाव पर ब्रेक लग सकता है ! विशेषज्ञों का कहना है की मुंग के भाव अभी वर्तमान भाव के आसपास रह सकते है | लेकिन जैसे जैसे मंडियों में मुंग की फसल की आवक बढ़ेगी वैसे वैसे ही मुंग के भाव में दबाव देखने को मिल सकता है |

ढेंचा और मुंग बीज पर सरकार दे रही है 80 फीसदी अनुदान जल्द करे पंजीकरण

चलती गाड़ीयों से करोडो रूपये का जीरा ईसब गायब

मुंग का भाव भविष्य 2023

इया वर्ष की बात करे तो इस वर्ष मुंग के भाव MSP दर जो कि 7755 है उससे काफी ऊपर बिक रहे है जिससे शुरुआत में पूरी आवक का प्रेशर मंडियों पर होगा जिससे भरपुर माल आने की संभावनाए जताई जा रही है | फ़िलहाल देश में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक सभी  जगह पाइपलाइन खाली है तो यह देखना रोमांचित होगा की क्या आवक के दबाव के सामने अच्छी मांग भी रहेगी और इस अच्छी मांग का भाव पर क्या असर पड़ेगा | मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट |

गेंहू का निर्यात जारी रहेगा ; आज का गेंहू भाव और गेंहू तेजी मंदी रिपोर्ट

दोस्तों आज की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट में इतना ही जैसे ही बाजार में कोई हलचल होगी आपको वेबसाइट और फेसबुक पफे के माध्यम से अपडेट कर दिया जायेगा | दोस्तों व्यापार अपने विवेक से करे |

धन्यवाद टीम FARMING XPERT