ncdex भाव today – mcx वायदा बाजार भाव और जानिए आज का बाजार समाचार

ncdex भाव today  – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे ncdex और mcx पर वायदा बाजार भाव – और बाजारों में फसलो की खबरों के बारे में

कपास खली NCDEX मार्च-23: टेक्निकल कपास खली वायदा के भाव में गिरावट आने के आसार तथा नीचे में इसके भाव को 2,550 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखे।

ग्वार गम NCDEX मार्च-23: टेक्निकल ग्वार गम वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान, तथा ऊपर में इसके भाव को 12,800 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

ग्वारगम  फरवरी:12419 -60 , मार्च:12545 -60

ग्वार सीड NCDEX मार्च-23: टेक्निकल ग्वार सीड वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान, तथा ऊपर में इसके भाव को 6,050 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

NCDEXएनसीडीईएक्स ग्वारसीड , मार्च:5880 -31 ,अप्रैल:5943 -32

केस्टर सीड NCDEX मार्च-23 : टेक्निकल केस्टर सीड वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान तथा ऊपर में इसके भाव को 6,900 रु पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

केस्टर मार्च:6668-26

मेंथा तेल MCX मार्च-23: टेक्निकल मेंथा तेल वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में इसके भाव को 940 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

धनिया NCDEX अप्रैल-23: टेक्निकल धनिया वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में इसके भाव को 6,850 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद, उसके बाद भाव 6,600 रुपये तक आने का अनुमान। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

जीरा NCDEX मार्च- जीरा वायदा बाजार भाव – ncdex भाव today

टेक्निकल जीरा वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में इसके भाव को 29,000 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

जीरा , मार्च:30540+270  , अप्रैल:30750+310

हल्दी NCDEX अप्रैल-23: टेक्निकल हल्दी वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान, तथा ऊपर में इसके भाव को 7,450 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

हल्दी अप्रैल:7070-26 ,मई:7178+2 

सोना MCX अप्रैल-23 : टेक्निकल सोना वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में इसके भाव को 55,500 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

चांदी MCX मार्च-23 : टेक्निकल चांदी वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में इसको 64,000 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार, उसके बाद भाव 62,500 रुपये तक आ सकते हैं।

चना बाजार समाचार – ncdex भाव today

यह भी जाने – गेहू की फसल में करे यह जरूरी काम | मुख्यमंत्री पशुपालन विकाश योजना | क्या सरकार होगी इन 3 फसलो की खरीद के लिए विवश

चना दिल्ली पिछले कई महीने से 150-200 रूपये के सिमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हमारा मानना की मार्च में नाफेड की बिक्री बंद हो सकती है। साथ ही खरीदी का कार्य शुरू हो सकता है जो चना बाजार को कुछ सपोर्ट कर सकता है। देसी चना में घरेलू और निर्यात की मांग अच्छी है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के लिए हाल फिलहाल में काफी अच्छी मात्रा में चना निर्यात हुआ है। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में चना उपज पिछले साल से कमजोर है। महाराष्ट्र में चना उत्पादन कम बैठा तो चना का भविष्य तेज रहने की उम्मीद। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में चना उत्पादन 15-20 % कम रहने की सम्भावना। नाफेड के पास अब भी 14-15 लाख टन चना की उपलब्धता बताई जा रही है।

गेहू बाजार समाचार –

गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पहले लॉट में 30 लाख टन व दूसरे लॉट में 20 लाख टन गेहूं बिक्री की दी गयी मंजूरी पहले लॉट के पहले टेंडर में बड़ी मात्रा में गेहूं का उठाव हुआ परन्तु दूसरे टेंडर में बिक्री पहले टेंडर के मुकाबले एक तिहाई रह गयी।टेंडर खोले जाने के बाद मंडियों में गेहूं की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गयी।अतिरिक्त 20 लाख टन बिक्री कोटा आने से कीमतों में और आ सकती है गिरावट कृषि बाजार भाव सर्विस को लगता कि भाव इसलिए घटाए जा रहे ताकि सरकारी खरीद हो सके।  

विदेशी एग्री बाजार समाचार –

अमरीका मक्का निर्यात आकड़े (लाख टन में) 16 फरवरी वाले सप्ताह में 6.2 उससे पिछले सप्ताह से 59 हजार टन अधिक चालू सीजन में अब तक कुल निर्यात 137.75 लाख टन था।

गेहूं अमरीका निर्यात आकड़े (लाख टन में) 16 फरवरी वाले सप्ताह में-3.73 उससे पिछले सप्ताह से 1 लाख टन कम गत वर्ष की समानवधि से 2 लाख टन कम कुल निर्यात 140.6 (गत वर्ष 150.8) लाख टन पहुंचा।

गेहूँ फ्रांस में फसल हो सकती है प्रभावित। पिछले 27 दिनों से फ्रांस के गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में नहीं हुई बारिश।गत वर्ष से 80 लाख टन कम। सबसे अधिक मेक्सिको व जापान ने खरीदा।

ncdex live | ncdex live cotton | mcx cotton | आज का वायदा बाजार भाव | ncdex भाव आज का | ncdex ग्वार का भाव |