1 एकड़ में 40-45 क्विंटल पैदावार, कृषि वैज्ञानिको ने बताई अनोखी तकनीक

नमस्कार किसान भाइयो कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके राय ने कहा कि गेहूं बेहतर उत्पादन वाली फसल है। किसानों को गेहूं की बुआई से लेकर कटाई तक विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि उन्हें बंपर उत्पादन मिल सके.

कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके राय ने कहा कि किसानों को गेहूं की बुआई करते समय उन्नत किस्म के बीज का चयन करना चाहिए। इसके अलावा बुआई के समय गेहूं के बीजों को छिड़कने की बजाय एक लाइन में बोना चाहिए. बुआई के समय गेहूं के बीज के बीच अंतर रखना बहुत जरूरी है। इससे उत्पादन बेहतर होता है. यदि संभव हो तो बुआई के समय बीज बोयें। इससे गेहूं की बुआई के समय बीजों के बीच एक समान दूरी रहती है।

उर्वरक प्रबंधन से उचित पोषण मिलेगा

जिन किसानों ने गेहूं की बुआई की है उनके लिए उर्वरक प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। बुआई के समय खेत में डीएपी एवं पोटाश डालना चाहिए। इसके बाद जब पौधा 25 से 30 दिन का हो जाए तो सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालना चाहिए. दूसरी बार जब गेहूं की फसल में फूल आने लगें तो यूरिया का छिड़काव करना चाहिए। तीसरी बार फूल आने की अवस्था आने पर यूरिया का छिड़काव करना चाहिए। इससे गेहूं की फसल का समुचित विकास होता है और किसानों को बेहतर उत्पादन मिलता है।

ये भी पढ़े: