Gold rates today; ओ तेरी सोना और चांदी का भाव आज फिर टूटा

वायदा बाजार ( सोना और चांदी का भाव ) एमसीएक्स के अंदर आज सोने और चांदी की डिमांड में गिरावट देखने को मिली। इससे इन सोने और चांदी दोनो धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई । MCX पर अक्टूबर वायदा 2023 में डिलीवरी वाले सोने के अंदर 31 रुपये यानी 0.05% की गिरावट के साथ 59,447 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा है । इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोना का भाव (Gold Rates Today) 59,478 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। सोना और चांदी का भाव नीचे दिया गया है।

खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम हुआ जारी, किसानो के खातो में आयेंगे 623 करोड़ रूपये

Mcx में चांदी का भाव (Silver Price in Futures Market)

साथियों आज MCX पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 258 रुपये यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 76,022 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर करोबार कर रही थीं। इससे पिछले सत्र के अंदर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी के दाम 76,280 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा था ।

आज का सोना का रेट ;Today Gold Rates In India

24 कैरेट गोल्ड रेट – 59,370 रु प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड रेट – 54,390 रु प्रति 10 ग्राम

अन्य शहरो में आज सोने का भाव :

बंगलौर सोना भाव आज का 22 कैरेट 55,150 रु,24 कैरेट सोने के दाम – 60160 रु प्रति 10 ग्राम

चेनई सोना भाव आज का -22 कैरेट 47927 रु, 24 कैरेट 52689 रु प्रति 10 ग्राम

दिल्ली सोना भाव आज का 22 कैरेट 55350 रु,24 कैरेट 60320 रु प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है ।

122 साल के इतिहास में अगस्त रहा सबसे सूखा महीना, अल नीनो बना बारिश में चुनौती

jeera mandi news : बिकवाली हुई कमजोर जाने आगे कैसा रहेगा जीरा का भाव

मौसम news – मानसून फिर हो रहा है सक्रिय जाने कब शुरू होगा बारिश का दौर शुरू

आज का चांदी का भाव Silver rates today

चांदी के भाव में आज 300 रु तक की प्रतिकिलो में गिरावट दर्ज की गई है । आज का चांदी भाव ₹ 74,400 -300 (-0.40%) दर्ज किया गया है।

1 ग्राम चांदी भाव 74.4 रु

8 ग्राम चांदी भाव 595.2 रु

10 ग्राम चांदी भाव 740.4 रु

100 ग्राम चांदी भाव 7440 रु